चार माह के एक बच्चे को बचावकर्मियों ने भक्तपुर में एक ध्वस्त इमारत के मलबे से भूंकप के 22 घंटे बाद जीवित बाहर निकाल लिया। काठमांडू टुडे अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बचावकर्मी और सैनिकों को शुरू में बच्चे के बारे में पता नहीं चला क्योंकि जीवित लोगों की वे मलबे में बड़ी ही हताशा के साथ तलाश कर रहे थे।